Wednesday, May 30, 2018

याद रखियेगा ..... . संस्कार दिये बिना सुविधायें देना, पतन का कारण है। सुविधाएं अगर आप ने बच्चों को नहीं दिए तो हो सकता है वह थोड़ी देर के लिए रोए। पर संस्कार नहीं दिए तो वे जिंदगी भर रोएंगे। ऊपर जाने पर एक सवाल ये भी पूँछा जायेगा कि अपनी अँगुलियों के नाम बताओ । . जवाब:- अपने हाथ की छोटी उँगली से शुरू करें :- (1)जल (2) पथ्वी (3)आकाश (4)वायू (5) अग्नि . ये वो बातें हैं जो बहुत कम लोगों को मालूम होंगी । 5 जगह हँसना करोड़ो पाप के बराबर है 1. श्मशान में 2. अर्थी के पीछे 3. शौक में 4. मन्दिर में 5. कथा में . सिर्फ 1 बार भजो बहुत लोग इन पापो से बचेंगे ।। . अकेले हो? परमात्मा को याद करो । . परेशान हो? ग्रँथ पढ़ो । . उदास हो? कथाए पढो । . टेन्शन मे हो? भगवत गीता पढो । . फ्री हो? अच्छी चीजों का अध्ययन करो हे परमात्मा हम पर और समस्त प्राणियो पर कृपा करो...... . सूचना क्या आप जानते हैं ? हिन्दू ग्रंथ रामायण, गीता, आदि को सुनने,पढ़ने से कैन्सर नहीं होता है बल्कि कैन्सर अगर हो तो वो भी खत्म हो जाता है। व्रत,उपवास करने से तेज़ बढ़ता है,सर दर्द और बाल गिरने से बचाव होता है । . आरती----के दौरान ताली बजाने से दिल मजबूत होता है । श्रीमद भगवत गीता पुराण और रामायण का अध्ययन करो .....

याद रखियेगा .....
.

संस्कार दिये बिना सुविधायें देना, पतन का कारण है।

सुविधाएं अगर आप ने बच्चों को नहीं दिए तो हो सकता है वह थोड़ी देर के लिए रोए।
पर संस्कार नहीं दिए तो वे जिंदगी भर रोएंगे।
ऊपर जाने पर एक सवाल ये भी पूँछा जायेगा कि अपनी अँगुलियों के नाम बताओ ।
.
जवाब:-
अपने हाथ की छोटी उँगली से शुरू करें :-
(1)जल
(2) पथ्वी
(3)आकाश
(4)वायू
(5) अग्नि
.
ये वो बातें हैं जो बहुत कम लोगों को मालूम होंगी ।
5 जगह हँसना करोड़ो पाप के बराबर है
1. श्मशान में
2. अर्थी के पीछे
3. शौक में
4. मन्दिर में
5. कथा में
.
सिर्फ 1 बार भजो बहुत लोग इन पापो से बचेंगे ।।
.
अकेले हो?
परमात्मा को याद करो ।
.
परेशान हो?
ग्रँथ पढ़ो ।
.
उदास हो?
कथाए पढो ।
.
टेन्शन मे हो?
भगवत गीता पढो ।
.
फ्री हो?
अच्छी चीजों का अध्ययन करो
हे परमात्मा हम पर और समस्त प्राणियो पर कृपा करो......
.
सूचना
क्या आप जानते हैं ?
हिन्दू ग्रंथ रामायण, गीता, आदि को सुनने,पढ़ने से कैन्सर नहीं होता है बल्कि कैन्सर अगर हो तो वो भी खत्म हो जाता है।
व्रत,उपवास करने से तेज़ बढ़ता है,सर दर्द और बाल गिरने से बचाव होता है ।
.
आरती----के दौरान ताली बजाने से
दिल मजबूत होता है ।

श्रीमद भगवत गीता पुराण और रामायण का अध्ययन करो .....

No comments:

Post a Comment